क्या आप भी अपना blogging का कैरियर स्टार्ट करने वाले हैं और आपको इस बात में संदेह है कि हमें blogger पे अपना ब्लॉग चालू करना चाहिए या फिर wordpress पर । तो आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि आपके लिए blogger सही है या फिर wordpress.
इस article को पूरा पढ़िए जिससे आपको यह अच्छे से पता चल जाएगा कि आपको blogger या फिर wordpress कौन सा प्लेटफॉर्म चुनना चाहिए और आपके लिए कौन सा सबसे बेस्ट होगा। तो चलिए जानते हैं blog के लिए Blogger Vs WordPress कौन सा Blogging Platform चुनें और क्यों?
Blogger vs Wordpress किसे चुनें?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि blogging की दुनिया में Blogger और wordpress दोनों सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं। कई लोग जो शुरू में अपना ब्लॉग चालू करते हैं वो blogger को ही चुनते हैं। लेकिन बाद में वे लोग भी wordpress पर ही shift हो जाते हैं। इससे आप यह बिल्कुल भी मत समझिये की blogging के लिए blogger अच्छा नहीं है ।
जबकि आज भी ऐसे कई blog हैं जो blogger पर हैं और बहुत ही अच्छा perform कर रहे हैं। आपको यह जानना होगा कि जब भी कोई व्यक्ति अपना नया blog चालू करता है तो उसे अपने blog के लिए2 चीज सबसे जरूरी है पहला domain name अपना दूसरा web hosting ।
वैसे देखा जाए तो Domain name आपको सस्ते में मिल जाएगा लेकिन अगर आप web hosting लेने जाएंगे तो इसके लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। और देखा जाए तो यही मुख्य कारण भी है नए blog बनाने वालों का की वे blogger को चुनते हैं क्योंकि यह बिल्कुल फ्री है ।
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनके पास पैसे होते हैं तो वो wordpress को ही चुनते हैं। फिर भी देखा जाए तो इन दोनों में बहुत ही भिन्नता है । तो चलिए अच्छे से जानते हैं कि हमें कौन सा blogging प्लेटफार्म चुनना चाहिए blogger या फिर wordpress.
Blogger kya hai? (ब्लॉगर क्या है?)
Blogger एक प्लेटफार्म है जो पूरी तरह से ब्लॉगिंग के लिए बना हुआ है और यह गूगल का ही प्रोडक्ट है। इस प्लेटफार्म पर आप बिना एक भी पैसा खर्च किए अपना ब्लॉग बना सकते हैं और उसे मोनेटाइज भी कर सकते है तथा उससे पैसे भी कमा सकते हैं।
जब भी कोई नया blogger अपनी blogging जर्नी चालू करता है तो वह blogger. com को ही चुनता है। इसका एक प्रमुख कारण है फ्री का प्लेटफार्म । हाँ आपने बिल्कुल सही सुना यहाँ पर आपको सब कुछ फ्री में मिलेगा ।
मतलब अगर आप तो domain name भी न ले फिर भी आपका blog monetize हो जाएगा। यहाँ पर आपकी hosting google की ही web server पर होती है जो कि बिल्कुल मुफ्त है और इसकी security भी बहुत अच्छी है।
अगर आप फ्री का domain name choose करते हो तो आपको .Blogspot.com का subdomain भी मिलता है। इसे आप custom domain के साथ जोड़कर हटा भी सकते हैं । तो चलिए अब जानते हैं कि Wordpress क्या है?
WordPress Kya Hai? ( वर्डप्रेस क्या है?)
WOrdpress एक फ्री और open source blogging प्लेटफार्म सॉफ्टवेयर है जो कि CMS - Content managment System पर work करता है। यहाँ पर आप अपना blog चालू कर सकते हैं जिसके लिए आपको Domain और hosting लेने की जरूरत होती है।
Wordpress एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप एक normal blog से लेकर एक professional website , web application, e-commerce website आदि सब कुछ बना सकते हैं । आप यहाँ पर अपने हिसाब से कुछ भी बदलाव कर सकते हैं।
क्योंकि wordpress पर पूरा आपका कंट्रोल होता है। Wordpress आपको seo के लिए कई फ्री और paid feature भी उपलब्ध करवाती हैं जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने blog को रैंक करवा सकते हो।
Blogger और wordpress की बात करे तो ये दोनों अपनी अपनी जगह पर सही है । अब चलिये आपको अच्छे से बताते हैं कि blogging करने के लिए आप Blogger Vs WordPress कौन सा Blogging Platform चुनें?
Blogger Vs WordPress कौन सा Blogging Platform चुनें ( Full Comparison )
मैं आशा करता हूं कि आप ब्लॉगर और वर्डप्रेस के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे तो चलिए अब हम जानते हैं blogger vs wordpress में कौन सा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म आपके लिए अच्छा होगा और वह कौन-कौन से बिंदु हैं जो इन्हें एक दूसरे से बेहतर बनाते हैं।
1) Blogger vs WordPress : लागत ( Cost)
जिस तरह से आप किसी भी व्यवसाय को चालू करते हैं तो आपको उसमें कुछ पैसे लगाने पड़ते हैं। तो इसी तरह से ब्लॉगर और वर्डप्रेस भी है। जिसमें आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं तो इसलिए आपको ब्लॉगर और वर्डप्रेस में लगने वाले लागत के बारे में पता होना चाहिए।
सबसे पहले अगर हम ब्लॉगर की बात करें तो यह पूरी तरह से फ्री है। इसमें आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना है। आप इसमें आसानी से ब्लॉग बनाकर उसे रैंक करवा सकते हैं और चाहे तो आप इसमें कुछ पैसे खर्च करके कस्टम डोमेन भी ले सकते हैं। जो आपके ब्लॉग को आसानी से रन करवाने में मदद करेगा और नहीं तो ब्लॉगर में आप एक भी बिना पैसा खर्च किए इसे चला सकते हैं।
अब बात करें wordpress की तो इसमें आपको इन्वेस्ट करना पड़ेगा। आपको इसके लिए डोमेन और होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी । Wordpress में आप hosting अपने हिसाब से खरीद सकते हैं। आप इसे सस्ता भी खरीद सकते हैं और महंगा भी।
आपको जिस तरह से अपने ब्लॉग को रन करवाना हो उसी तरह से आप इसमें होस्टिंग खरीद सकते हैं। अगर आप एक e-commerce वेबसाइट के लिए ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको महंगी होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी वरना पर्सनल ब्लॉग के लिए आपको ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ेगा।
2) Blogger vs WordPress : Ownership
ओनरशिप की बात करें तो ब्लॉगर गूगल का प्रोडक्ट है। जिस वजह से ब्लॉगर के server गूगल के पास है और पूरा कंट्रोल भी गूगल के पास ही रहता है। इस वजह से अगर गूगल चाहे तो आपके ब्लॉग को डिलीट भी कर सकता है और उसे प्राइवेट भी कर सकता है। एक प्रकार से देखा जाए तो ब्लॉगर में किसी का भी पूर्ण नियंत्रण नहीं होता है। वह पूरी तरह से गूगल के नियंत्रण में होता है।
और अगर वर्डप्रेस की बात करें तो इसमें आप होस्टिंग खरीदते हैं जिस वजह से इस पर आपका पूरा कंट्रोल होता है। क्योंकि यह आपकी संपत्ति होती है इस वजह से गूगल आपके ब्लॉग को डिलीट नहीं कर सकता। आप अपने ब्लॉग के मालिक होते हैं आप जो भी चाहे अपने ब्लॉग में कर सकते हैं इसके लिए गूगल आप को दंडित नहीं कर सकता।
Blog Traffic Kaise badhaye
3) Blogger vs WordPress : Interface
इंटरफ़ेस यानी कि लुक की बात करें तो ब्लॉगर में आपको बहुत ही कम थीम देखने को मिलती है। और बाकी के जो थीम होते हैं वह बहुत ही स्लो होते हैं जिनसे आपके ब्लॉग पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए आपको प्रोफेशनल थीम्स यूज करनी चाहिए अपने ब्लॉगर ब्लॉग के लिए। ब्लॉगर में आपको ज्यादा अच्छे थीम्स देखने को नहीं मिलती। इसलिए ब्लॉगर का इंटरफ़ेस भी उतना अच्छा नहीं होता।
अगर बात करें वर्डप्रेस की तो इसमें आप जैसी थीम चाहे वह इसी थीम का उपयोग कर सकते हैं और इसमें यूज किए हुए थीम्स बहुत तेज होते हैं और ऐसे थीम्स गूगल में भी अच्छे से रैंक करते हैं। वर्डप्रेस की टीम को आप अपने मन के हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं आप जैसा चाहे वैसा थीम अपने लिए बना सकते हैं और अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन कर सकते हैं।
4) Blogger vs WordPress : Security
सुरक्षा की बात करें तो ब्लॉगर सुरक्षा की दृष्टि से तो बहुत ही अच्छा है। क्योंकि ब्लॉगर गूगल पर ही host होता है और गूगल एक बेस्ट वेबसाइट है जिसे जल्दी से हैक नहीं किया जा सकता। इसी वजह से अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो आपके ब्लॉग को जल्दी hack नहीं कर सकते।
क्योंकि वह गूगल के सर्वर पर इंस्टॉल है। गूगल पर होस्ट होने के कारण आपको ब्लॉगर से एक फायदा और मिलता है कि आपके ब्लॉग पर कितने भी ट्रैफिक आ जाए आपका ब्लॉग स्लो नहीं होगा।
वही बात करें तो वर्डप्रेस में भी आप को पूरी सुरक्षा मिलती है लेकिन इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को हमेशा ध्यान देना पड़ता है। आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी सी हॉस्टल लेनी पड़ती है। अगर आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छे से होस्टिंग नहीं लेंगे तो आपका ब्लॉग hack भी हो सकता है।
और अधिकतर ब्लॉग जो होते हैं वह वर्डप्रेस की होते हैं जो hack होते हैं। क्योंकि अधिकतर लोग सस्ते होस्टिंग का यूज़ करते हैं और अगर आप सस्ते होस्टिंग का यूज करते हैं तो आप के ब्लॉग पर अधिक traffic आने से आपका ब्लॉग डाउन भी हो सकता है इसीलिए एक अच्छा hosting यूज़ करें।
Keyword research kaise karen
5) Blogger vs WordPress : SEO
Seo के लिहाज से देखा जाए तो ब्लॉगर इतना अच्छा नहीं है। लेकिन फिर भी आप ब्लॉगर में seo करके अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते हैं। ब्लॉगर में आपको seo करने में बहुत ही मेहनत करनी पड़ेगी।
वही बात करें वर्डप्रेस की तो वर्डप्रेस seo फ्रेंडली होता है। आपको इसके साथ जो भी होस्टिंग मिलती है वह पूरी तरह से seo फ्रेंडली होती है इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। वर्डप्रेस में आपको कई प्लगिंस मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग का seo बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
6) Blogger vs WordPress : Adsense
अगर ऐडसेंस अप्रूवल की बात करें तो ब्लॉगर पर आपको कुछ समय लग सकता है Approval लेने में । क्योंकि यह पूरी तरह से फ्री ब्लॉग होता है और इसलिए यहां पर होस्टिंग और domain दोनों फ्री होती है। जिस कारण से ब्लॉगर पर ऐडसेंस देर में अप्रूव देता है। इसमें आपको अप्रूवल लेने में मशक्कत भी करनी पड़ सकती है।
वही बात करें wordpress की तो वर्डप्रेस पर आपको बहुत ही आसानी से ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा। क्योंकि यहां पर आपकी वेबसाइट बहुत ही फास्ट होती है और यह पूरी तरह से मोबाइल फ्रेंडली होती है। अगर आप अच्छे कंटेंट लिख देते हैं तो आपके ब्लॉग को बहुत ही जल्दी अप्रूवल मिल जाता है।
Blogger का Revenue Share Ratio है 55:45 जबकि Wordpress का Revenue Share Ratio है 68:32 ।
इसका मतलब है कि ब्लॉगर में आपको आपकी रिवेन्यू का 55% भाग दिया जाएगा बाकी 45% भाग गूगल स्वयं रख लेगा। जबकि वर्डप्रेस में रेवेन्यू का 68% भाग आपको दिया जाएगा और 32% भाग ऐडसेंस अर्थात गूगल स्वयं रख लेगा।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूं कि ब्लॉगर vs वर्डप्रेस में कौन सा प्लेटफार्म सबसे अच्छा है अब आपको पता चल गया होगा। अगर फिर भी आपको ब्लॉगर और wordpress से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ