Mobile से blogging कैसे करें?

 Mobile se blogging kaise karen:  ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें कही से पता चलता है कि पैसे कमाने के लिए blogging भी एक बेहतरीन तरीका है , तो वह इस वजह से सोच में पड़ जाते हैं कि उनके पास तो सिर्फ मोबाइल है क्या वे इससे blogging कर सकते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि blogging के लिए कंप्यूटर जरूरी है तो मैं उन सभी लोगों से सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कि हाँ, आप mobile से भी blogging कर सकते हैं।

तो आज मैं इस article के माध्यम से बताऊंगा की आप Mobile से blogging कैसे करें? चलिये बिना समय गवाए जानते हैं कि यह किस तरह से संभव है।

Mobile se blogging

Mobile से blogging कैसे करें?

आज के समय में स्मार्टफोन तो हर किसी के पास है पर हर कोई उसका सही से और पूर्ण रूप से इस्तेमाल नही कर पाता ,और शायद आपको भी यह डाउट है कि हम mobile से blogging कर सकते हैं या फिर नहीं।

मैं आपको बताना चाहूँगा की मोबाइल से भी वो सभी काम किये जा सकते हैं जिनको आप अपने कंप्यूटर की बड़ी स्क्रीन पर करते हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि कंप्यूटर की स्क्रीन बड़ी होती है और स्मार्टफोन की छोटी ।

Blog kya hai? Hindi me

आपका यह भी सवाल हो सकता है कि क्या मैं मोबाइल से ब्लॉग बना सकता हूँ? तो इसका जवाब होगा हाँ , आप मोबाइल से बहुत ही आसानी से google के खुद की site blogger.com से ब्लॉग बना सकते हैं। यह बिल्कुल मुफ्त भी है।

इससे यह पता चलता है कि अगर आप मोबाइल से ब्लॉग बना सकते हैं तो आप मोबाइल से अपने blog को run भी कर सकते हैं मतलब आप मोबाइल से ब्लॉगिंग भी कर सकते हैं । तो चलिए जानते हैं कि मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए हमें किस चीज पर ध्यान देना होगा?

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए जरूरी चीजें

सबसे पहली जरूरी चीज तो आपके हाथ में ही है हाँ, आपका मोबाइल फ़ोन जो कि एक स्मार्टफोन है । तो आपको मैं बता दूं कि मोबाइल से blogging करने के लिए सिर्फ दो ही चीजे जरूरी है -
1) स्मार्टफोन
2) इंटरनेट

यह दोनों चीजें हर किसी के पास होती ही है , आप स्मार्टफोन जरूर इस्तेमाल करते होंगे और अगर स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो इंटरनेट भी जरूर इस्तेमाल करते होंगे । बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन का मतलब सिर्फ फोन है न कि स्मार्टफोन ।

मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाने के कुछ तरीके

Step 1- सबसे पहले आपको google में blogger लिखकर सर्च करना है सबसे ऊपर आपको blogger की official site आ जायेगी। इसे open करके आपको signup करना है अपने email id से । ऐसा करते ही आप blogger के dashboard में आ जाएंगे।

Step 2- अब आपको ऊपर left side में एक बटन दिखाई देगा जिसपर आपको click करना है।
इसके बाद आपको create blog का option दिखाई देगा , उसपर क्लिक करना है ।
अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमे लिखा हुआ होगा कि choose a name for blog । यहाँ पर आपको अपने blog के लिए एक नाम देना होगा। इसके बाद next पर click करिये।
अब आपको अपने blog के लिए url choose करने को कहा जाएगा । इसमे आपको एक unique url डालना होगा । अगर url में आपके blog topic से related keywords हैं तो बहुत ही अच्छा है । अब आपको save पर क्लिक करना है । आप अपने blog के dashboard पर आ गए हैं ।

Step 3- अगर आप चाहते हैं कि आपका blog जल्दी से google में रैंक करें तो आपको एक top level custom domain लेना चाहिए। Top Level Custom Domain से मतलब है कि .Com, .In, .Org,. Net etc.
आपको इसके लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे । आप इसे godaddy या किसी अन्य domain name provider से purchase कर सकते हैं।
Domain खरीदने के बाद आपको setting में जाकर Custom domain find करना है यह आपको publishing के option में मिल जाएगा। इसमे आपको अपने custom domain का यूआरएल enter करना है । save करते ही आपको कुछ error के साथ लिखा हुआ आएगा जिसमे आपको cNAME लिखा दिखाई देगा । आपको इसे कॉपी करके अपने Domain provider के DNS में जाकर paste करके सेव कर देना है । आपका custom doamin ready है ।
Step 4- अब बात आती है आपके blog के look की । इसे भी आप free या फिर premium theme के साथ attractive बना सकते हैं।
आप blogger में मौजूद theme को भी इस्तेमाल कर सकते हैं । इसे apply करना बहुत ही आसान है बस आपको blogger में theme option पर जाना है और अपनी पसंद की थीम choose करके उसे apply कर देना है । आपकी नई थीम ready है।

Step 5- Mobile से blogging करने में आपको blog post लिखना हो तो आपको नीचे right corner में plus के icon पर क्लिक करना है । अब आपके सामने लिखने का option आ जायेगा , इसमे आप एक अच्छी पोस्ट लिखकर publish कर सकते हैं और Mobile से अपनी blogging की शुरुआत कर सकते हैं।
आप ऊपर बताये गए तरीको से मोबाइल से अपना ब्लॉग बना सकते हैं। जो बिल्कुल मुफ्त है।

Blog Post के लिए Mobile से Images कैसे बनाएं?

अगर आप mobile से blogging करते हैं और अपने blog post के लिए image बनाना चाहते हैं तो आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम Pixel Lab है ।
इस एप्प की मदद से आप आसानी से images बना सकते हैं । आपको बता दें कि किसी भी blog post में अगर images है तो वह blog के लिए बहुत ही अच्छा होता है ।

Mobile से blogging के लिए Best Application

अगर आप मोबाइल से blogging शुरू करते हैं तो आपको इसमे apps भी मिल जाएंगे , जिनसे आप blogging को और भी आसान बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वे कौन से apps है जिनकी मदद से आप blogging कर सकते हैं।

1) Blogger Application

आपको प्लेस्टोर पर blogger नाम का app मिल जाएगा जो google का ही app है , जिससे आप बहुत ही आसानी से Blogging कर सकते हैं।

2) WordPress Application

Wordpress भी आपको app प्रदान करता है जिसका उपयोग करके आप आसानी से blogging कर सकते हैं । इसके लिए आपको Wordpress install करके अपनी email id से login करना होगा।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट Mobile से Blogging कैसे करें? अच्छे से समझ में आ गई होगी , अगर फिर भी आपका कोई doubt है तो आप निश्चिन्त होकर हमसे पूछ सकते हैं । मैं आपको पूरी जानकारी देने का पूरा प्रयास करूँगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ