कीवर्ड क्या है? Keyword Research Kaise karte hain in Hindi?

 अगर आपका ब्लॉग है और आप अपने ब्लॉग को रैंक करवाना चाहते हैं तो आपको अच्छा कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए। आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवाने के लिए keyword research करने में काफी समय लग भी सकता है। लेकिन अगर एक बार आप कीवर्ड रिसर्च कर लेते हैं तो यह आपकी ब्लॉग पोस्ट के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। इसलिए अगर आप एक Content Creator है तो आपको keyword research जरूर करनी चाहिए।

तो चलिए आपको बिना समय गवाएं बताते हैं कि Keyword research क्या है? Keyword research कैसे करते हैं? और हमे keyword research करने के लिए कौन से टूल की आवश्यकता पड़ेगी।

Keyword research

कीवर्ड क्या है? Keyword kya hai?

अगर आप एक Blogger या Youtuber है तो आपको अवश्य पता होगा कि Keyword का क्या महत्व है? ये keywords search engine के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं? आपको बता दें कि search engine keywords पर ही काम करता है क्योंकि हम जिस भी keyword को search करते हैं google उसी से related जानकरी हमें दिखाता है। इसीलिए सही keyword का चुनाव बहुत ही जरूरी है।

Blog kaise banaye aur paise kamaye

अगर आपको अपने Blog या youtube के content को search result में दिखाना है तो आपको अच्छे से keyword रिसर्च करके ही post बनानी पड़ेगी। अगर आपका keyword ऐसा है जिसे लोगों के द्वारा search ही नहीं किया जाता तो फिर आपके उस post का कोई मतलब नही , उसपर views बिल्कुल भी नहीं आएंगे।

अगर हम keyword की परिभाषा की बात करें तो keyword दो शब्दों से मिलकर बना है Key+Word । key का मतलब है चाबी और word का मतलब है शब्द अर्थात जिस तरह से ताले के लिए चाबी जरूरी होती है उसी तरह से हमारे कंटेंट के लिए कीवर्ड महत्व रखते हैं। अर्थात keyword डिजिटल दुनिया में हमें कुछ भी सर्च करने के लिए और उसे आसानी से पाने में बहुत मदद करते हैं।

गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन में हम जो कुछ भी सर्च करते हैं उन्हें कीवर्ड कहते हैं। जैसे- हमने गूगल में सर्च किया कि 'ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए' तो यह भी एक कीवर्ड ही है। अब मैं आशा करता हूं आपको पता चल गया होगा कि कीवर्ड क्या है या फिर कीवर्ड किसे कहते हैं? तो चलिए अब जान लेते हैं keyword कितने प्रकार के होते हैं?

Keyword के प्रकार ( Types of Keyword in hindi)

कीवर्ड्स की बात करें तो Keyword मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं।
1. Short Tail Keyword
2. Long Tail Keyword

तो चलिए जानते हैं कि यह किस तरह के कीवर्ड है और हमारे ब्लॉग पोस्ट के लिए किस तरह से फायदेमंद हो सकते हैं।

1. Short Tail Keywords

1 से 3 word वाले keywords short tail keyword की श्रेणी में आते हैं। जैसे - paise kaise kamaye, online earning, keyword research, Seo kya hai etc। इस तरह के keyword सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं। अगर आप इस तरह के keywords पर काम करते हैं तो आपको रैंक करने में काफी समय लग सकता है इसलिए आपको इससे थोड़ा हटकर काम करना है जिसके बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूँ ऐसे keywords है long tail keywords ।

2. Long Tail Keywords

4 से ऊपर words वाले keyword long tail keywords कहलाते हैं । इन keywords पर कॉम्पिटिशन कुछ कम होता है और आप इससे आसानी से रैंक करा सकते हो। जैसे - घर बैठे online पैसे कैसे कामये, keyword research karne ka sabse aacha tarika आदि। अगर आप मेरी बात मानो तो आपको इसी तरह के कीवर्ड पर काम करना चाहिए।

Blogging ke liye jaruri cheejen

Keyword Research kya hai?

Keyword research जैसा कि नाम से पता चलता है कि रिसर्च करना अर्थात सही keyword की खोज करना । इसका मतलब है कि आपको अपने टॉपिक के हिसाब से कीवर्ड की खोज करना है। Keyword Research करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि लोग क्या सर्च करते हैं क्योंकि जब आपको यह पता होगा कि लोग क्या सर्च करते हैं क्या लिखकर सर्च करते हैं तो आप उसी के हिसाब से अपना कीवर्ड बना सकते हैं। अगर आपने सही कीवर्ड का इस्तेमाल किया तो आपका ब्लॉग पोस्ट आसानी से रैंक करेगा।

Keyword Research जरूरी है या नहीं

Keyword Research बहुत ही जरूरी है क्योंकि आप जिस भी टॉपिक पर लिख रहे हैं उस पर लोगों का इंटरेस्ट जानना भी आपका काम है और ऐसे कौन-कौन से कीवर्ड है उस टॉपिक से रिलेटेड जिन पर आप आसानी से रैंक कर सकते हैं इसलिए आपको कीवर्ड रिसर्च करना बहुत ही जरूरी है।

जब आप कीवर्ड रिसर्च करेंगे तभी आपको पता चलेगा कि कौन सा कीवर्ड गूगल में सर्च किया जा रहा है और उनकी search volume क्या है तथा उन पर competition कितना है? इसलिए अगर आप किसी टॉपिक से रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं तो सबसे पहले आपको उसके रिलेटेड Keyword Research कर लेना है। क्योंकि अगर आप Keyword Research नहीं करेंगे तो आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा जो आपके blog के लिए बहुत ही बुरा है और आप इससे traffic भी नही ले पाएंगे।

Keyword Research कैसे करें?

अब तक हमने जाना कि Keyword क्या है? Keyword Research क्या है? और Keyword Research क्यूँ जरूरी है? तो चलिए अब जानते हैं कि Keyword Research कैसे करें? ऐसे कौन से टूल है जिनकी मदद से हम आसानी से Keyword Research कर सकते हैं।

प्रथम चरण : Topic तथा sub-Topic का चुनाव

सबसे पहले आपको अपने blog post के लिए एक अच्छा सा topic चुन लेना है । Topic ऐसा हो जिसपर लोगों द्वारा search किया जाता हो।
जैसे - अगर आपको कंप्यूटर पर कोई blog लिखना है तो टॉपिक हुआ Computer kya hai?
अब आपको अपने topic से संबंधित sub topic की पूरी लिस्ट बना कर रख लेनी है। जो मुख्य बिंदु है जिनपर आप जानकारी देने वाले हैं। इसके बाद आपको seed keywords का पता लगा लेना है जो blog post के लिए आधार का काम करेंगी।

द्वितीय चरण: Keyword Research Tool का प्रयोग करना

अब आपको अपने टॉपिक को किसी Keyword Research tool में search कर लेना है । जैसे ही आप अपने keyword को search करेंगे वैसे ही आपके सामने कई कीवर्ड्स की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। जिसमे आपको उस keyword की Ranking , search volume, keyword difficulty, cpc, कॉम्पिटिशन आदि दिखाई देगी।

आपको ऐसे keyword को लेना है जिनपर कॉम्पिटीशन कम हो और उनका search volume अधिक हो अर्थात आपको high rank  और low डिफिकल्टी वाली keyword को अलग कर लेना है । इसका ध्यान रखें कि आपका चुना हुआ कीवर्ड आपके टॉपिक से ही रिलेटेड हो।
चलिए आपको कुछ ऐसे ही कीवर्ड रिसर्च टूल के बारे में बताते हैं जो आपको फ्री में और paid में भी यह सुविधा प्रदान करते हैं।

Keyword Research Tool : Free & Paid

Internet पर आपको keyword research से संबंधित कई tools मिल जाएंगे पर आज मैं आपको जिनके बारे में बताने वाला हूँ वो सबसे best है और trustworthy हैं। हम आपको free तथा paid दोनों प्रकार के tools के बारे में बताएंगे जिनसे आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा कि आपको कौन सा tool use करना चाहिए।

Keyword Research Tool: Free tool

अगर आपके पास पैसों की कमी है तो आप free Keyword Research Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ये बात भी है कि free tool में आपको paid tool जितना features नही मिलेंगें। लेकिन आप उन keywords के बारे में जानकारी जरूर निकाल सकते हैं। चलिये जानते हैं उन tools के बारे में जो आपको free में keyword research का फायदा देते हैं।

  • Google Auto Suggestion
  • Answer The Public
  • Google Trends
  • Google Keyword Planner
  • Google Search Console
इसमे से आपके लिए Google का Keyword Planner सबसे अच्छा तरीका है keyword research का।

Keyword Research Tool : Paid Tools

अगर आपके पास बजट है और आप कुछ पैसे invest करना चाहते हैं तो आपको Paid Keyword research tool ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि paid research tool में आपको अन्य कई advance feature मिल जाते हैं। जो आपके blogging को आसान कर देते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ paid keyword research tool के बारे में -

  • Ahrefs keyword Explorer
  • Semrush keyword magic tool
  • Keywordtool.io
  • Ubersuggest
  • Alexa Keyword difficulty tool etc.

ये मुख्य keyword research tool है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। और अपने blog को आसानी से रैंक करवा सकते हैं।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ कि आपको keyword research से संबंधित जानकारी मिल गयी होगी अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे comment करके पूछ सकते हैं।

FAQ : Keyword Research Tool

Q. Keyword research क्या है?
Keyword reserach एक seo technique है जिसकी मदद से आप एक high ranking वाली keyword को ढूंढ सकते हैं और अपने blog में उसे रैंक करवा सकते हैं।

Q. क्या हमें keyword research करना जरूरी है?
हाँ, keyword research से blog post रैंक करने में अधिक मदद मिलती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ