High Quality Blog Content क्या है और कैसे लिखें?

 जैसा कि आप जानना चाहते हैं कि High Quality Content क्या है और कैसे लिखें? आपसे कहा जाता है कि आपके blog post में words भी ज्यादा होने चाहिए , तो क्या Quality जरूरी है या फिर quantity । अगर आपको इसे समझने में दिक्कत आ रही है तो मैं आपको आज बताने वाला हूँ कि आपके content के लिए क्या ज्यादा जरूरी है। 

जैसा कि सभी कहते हैं कि content is the king , देखा जाए तो यह सच भी है। तो क्या सिर्फ content ही या फिर quality content । कोई नही, अभी आपकी सभी confusion दूर हो जाएंगी। 

बिना किसी रिसर्च के हम इस निष्कर्ष पर नही पहुंच सकते कि दोनों में से क्या ज्यादा जरूरी है । तो चलिए बिना किसी देरी के हम जानते हैं कि High Quality Content क्या है और इसे कैसे लिखें। 

high quality content for blog

'High Quality Content' क्या है?


अगर आप एक blogger है तो आपने भी High Quality Content का नाम जरूर सुना होगा । इसके बारे में हर blogger को जानना बहुत ही जरूरी है। High quality content लिखना इसलिए भी जरूरी है कि अगर किसी को कोई जानकारी चाहिए और वह google पर सर्च करता है तो उसे अपने सवालों का सही से जवाब मिल सके। 


Google की नजर में quality content वही है जिससे किसी को अपने सवालों का जवाब आसानी में समझ आये और और उससे पढ़ने वाले का फायदा हो । इसमे कुछ knowledge की बाते हो सकती है या फिर किसी चीज के लिए guidence भी हो सकता है। Quality Content तभी बनेगा जब उसमे किसी topic से संबंधित पूर्ण जानकारी हो , अधूरी जानकारी वाले content , quality वाले नही होते हैं । इसलिए हमें हमेशा अपने कंटेंट को पूर्ण रूप से लिखना चाहिए कोई भी जानकरी छोड़नी नही चाहिए। 


अगर आप एक blogger हैं और इस तरह से एक Quality Content बनाते हैं तो आपको google में रैंक करने से कोई नहीं रोक सकता। 

तो हमेशा कोशिश करें कि अपने कंटेंट की quality में ज्यादा ध्यान दें। 

Blog Kya hai ?

Quality Content की जरूरत क्यूँ?


अगर आप किसी को कुछ लिख कर बताना चाहते हैं और उसे जैसे मन करे वैसे लिखते हैं ना कोई heading , न ही कोई highlight और बिना किसी रिसर्च के तो लोग आपके कंटेंट को पढ़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे । इसलिए आपको अपनी कंटेंट की quality को देखना है। तो चलिए आपको बताते हैं कि एक blogger को Quality Content लिखना क्यूँ जरूरी है?


1) कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने blog पर content तो लिखते जाते हैं पर यह बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते कि इस कंटेंट से किसी का फायदा होगा या फिर नही लेकिन आप google के बारे में ऐसा नहीं सोच सकते । Google आपके कंटेंट को हमेशा अच्छे से analyze करता है और यह पता लगा लेता है कि आपके Content में quality है या फिर आप ऐसे ही कुछ भी लिखे जा रहे हैं। इसलिए अपने Content की quality बढाइये।

2) अगर आप अच्छा Quality Content लिखते है तो आपकी brand value बनेगी । आपको इंटरनेट पर अपनी पहचान बनानी है तो आपको अपने Competiter से अच्छी quality का content लिखना होगा। 

3) अगर आप एक अच्छा quality content लिखते हैं तो उससे आपके पूरे blog पर postive effect पड़ता है तो सोचिए अगर आप हर एक content को quality के साथ लिखे तो यह आपके blog के लिए कितना फायद9साबित हो सकता है। 

4) कई रिसर्च तो यह भी कहती है कि अगर आप अधिक Content के बजाय कम content पूरी quality के साथ ही लिखते हैं तो यह आपके blog के लिए अच्छा होता है और visiters भी इन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। 


Quality Content लिखने के लिए idea कहाँ से लें?


यदि आप blogger है और आपको यह जानना है कि आप एक quality content लिखने के लिए idea कहाँ से ले सकते हैं तो मैं आपको 2 प्रमुख और बहुत ही महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म बताने वाला हूँ जहां से आप अपने blog के लिए quality content लिखने के लिए idea ले सकते हैं।तो चलिए जानते हैं-


1) Google से 

सबसे पहले तो आप Google से ही यह जान सकते हैं quality content का idea । आपका जो भी टॉपिक हो मतलब आप जिस टॉपिक पर लिखने वाले हैं उसको google में सर्च करके आप उन सभी article को ध्यान से पढ़िए जो top पर रैंक कर रहे हैं और उनमे देखिए कि उन लोगों के ऐसा क्या लिखा है कि वे टॉप पर रैंक कर रहे हैं । बस आपको उनसे सीख कर उनसे भी अच्छा content लिखना है । एक बात का हमेशा से ध्यान रखें कि आपको जिस चीज में अच्छी knowledge है उसी से संबंधित blog लिखे । ऐसा करने से आपके कंटेंट की quality खुदबखुद ही बढ़ेगी। 


2) Question - Answer Sites से 

इंटरनेट पर कई ऐसे sites मौजूद हैं जिनसे आप अपने blog के लिए quality content idea ढूंढ सकते हैं । Quora और Reddit जैसी sites के बारे में हर कोई जानता है बस आपको यहां से questions को pic करना है और अपने blog में  इनको लिख कर answer देना है जिससे आपकी content की quality बढ़ेगी । 


High Quality Content कैसे लिखें?


अब आपको High quality content का महत्व पता चल गया होगा । तो अब मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिनका प्रयोग करके आप एक High Quality Content लिख सकते हैं । 


1) Readers की जरूरत का content

Article तो सभी लिखते हैं पर हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि जो Article को पढ़ने वाले reader है क्या ये उनके लिए मददगार है । इसलिए आपको High quality content लिखने के लिए सबसे पहले readers के बारे में जानना होगा कि उन्हें किस प्रकार के content चाहिए  , अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो आपका content quality वाला खुदबखुद बन जायेगा।


2) Visiters पर ध्यान दें न कि पैसे कमाने पर

सबसे पहले आपको विज़िटर के लिए काम करना पड़ेगा , उनका पूरा ध्यान अपने blog की तरफ लाना पड़ेगा। एक बार अगर आपकी blog value बन जाती है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आप इंटरनेट पर लोगों द्वारा पूछे जा रहे सवालों के जवाब देकर उनका trust अपनी site की तरफ बढ़ा सकते हैं। 


3) अपने Topic पर blog post लिखें

आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आपकी जो भी कैटेगरी है उसी से संबंधित article लिखें इससे लोगों को आपकी site पर trust बढेगा । जो High quality content के लिए एक अच्छा संकेत है। 


4) नियमित रूप से Blog Post लिखें

अगर आप नियमित रूप से मतलब प्रतिदिन एक पोस्ट या फिर 2 दिन में 1 पोस्ट या 1 हफ्ते में एक पोस्ट जैसा भी आप लिख सकते है तो इससे आपके blog के post रैंक होने में भी सहायता मिलती है तथा यह visitors के लिए भी trustworthy है । 


Quantity या फिर Quality क्या है जरूरी?


मेरा मानना है कि आपको दोनों चीजों को ध्यान में रखकर ही एक post को लिखना चाहिए । इससे आपके blog को बहुत मदद मिलती है google में रैंक करने में। अगर आपके पोस्ट में quality है पर आपने पूरा स्पष्ट रूप से नही लिखा है तो इसका मतलब आपके post में quantity की कमी है इसलिए हमें अपने article को quantity और quality दोनों के साथ लिखना चाहिए। 


निष्कर्ष 

मैं आशा करता हूँ कि आपको High quality content क्या है और कैसे लिखते हैं के बारे में विस्तार से मालूम हो गया होगा। अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप बिना किसी दिक्कत के हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Blog se paise kaise kamaye?

FAQ ( High Quality Content ) 


Q. High Quality Content क्या है?

एक ऐसा content जो पूरी तरह से पूर्ण हो जिसमें उस topic से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी जिससे visitors को समझने में आसानी हो , ऐसा content, High Quality Content कहलाता है। 


Q. High Quality Content क्यूँ जरूरी है?

एक blogger के लिए High Quality Content बहुत ही जरूरी होता है । एक High Quality Content के द्वारा ही Google visitors के लिए आपके blog post को प्रदर्शित करता है । इस कारण से आपकी blog post रैंक होने में भी आसानी होती है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ