अगर आप इस पोस्ट को पढ़ने आये हुए हैं तो इसका मतलब है कि आप भी यह जानना चाहते हैं कि blog क्या है ? Blogging kya hai? तथा blogging कैसे करें? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं । आज मैं आपको बहुत ही आसान भाषा में बताऊंगा कि blog क्या है और blogging कैसे करें?
इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताना चाहता हूँ कि एक प्रोफेसनल ब्लॉग बनाकर कैसे बहुत ही अच्छा पैसा कमाया जा सकता हैं? इससे पहले कि मैं आपको blog के बारे में विस्तार से बताऊँ आपको यह जान लेना चाहिए कि blog एक प्रकार की website होती है जिसमे हम विभिन्न प्रकार की जानकारी को दुनिया के सामने share करते हैं ।
जिस प्रकार से, अगर हमें कुछ जानना होता है तो हम google से उसे सर्च करके पूछते हैं और google हमारे सामने उस topic से संबंधित तमाम जानकारियां दिखाता है , जिनसे हम अपने प्रॉब्लम का solution आसानी से पा जाते हैं। गूगल द्वारा दिखाया गया result ही blog post का लिंक होता है जिसपर क्लिक करके हम किसी के ब्लॉग में enter करते हैं। ठीक ऐसा ही अगर आप कोई website या blog बनाते हैं तो जो भी जानकरी उसके अंदर आप देते हैं google उसे लोगों के सामने दिखाता है और blog पर views आते हैं जिससे हमारी earning होती है।
ब्लॉग क्या है? Blog kya hai in Hindi
Blog एक ऐसी website होती है जिसमें हम रोज नया नया content या article post करते रहते हैं । मतलब blog को निरंतर अन्तराल पर update किया जाता रहता है । ब्लॉग को इस तरह से लिखना चाहिए जिससे अधिक से अधिक readers blog पर आए और blog को पढ़ें ।
अपने blog पर अधिक लोगों तक पहुचाने का कुछ प्रमुख कारण भी हो सकता है जैसे कि हमें अपने बिज़नेस को तेजी से grow करना या फिर अपनी एक बड़ी community बनाकर उनतक अधिक से अधिक जानकारी पहुंचाना ।
Blogging kya hai? ब्लॉगिंग क्या है हिंदी में
Blog , Web + Log से मिलकर बना हुआ है जो web page के रूप में उपलब्ध होता है जिसमे हमारे द्वारा लिखे गए blog post या content होते हैं । इन्ही blog post को लिखना ही blogging कहलाता है । इसका मतलब हुआ है अगर आपको blogging करना आता है तो आप के पास वे सभी skills मौजूद हैं जिसका प्रयोग करके आप अपने blog को आसानी से Run करा सकते हैं।
अगर आपको नही पता कि blogging में हम blog post कैसे लिखते करते हैं या फिर अपने blog post को web pages के रूप में इंटरनेट पर कैसे शेयर करते हैं तो आप बिल्कुल ही सही जगह आये है , इन सभी जानकरी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर बने रहे ।
Blogging से संबंधित महत्वपूर्ण बातें
अब मैं आपको कुछ ऐसे चीजों के बारे में बताऊंगा जिनकी जानकारी होने पर आप अपने blog को आसानी से run करा सकते हैं ।
Blog क्या है?
Blog एक प्रकार की online डायरी है जिसे किसी के पढ़ने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है ।
Blog post kya hai?
Blog में लिखे गए post को blog post कहते हैं। इसका एक उदाहरण हैं कि आप इस वक्त मेरे जिस article को पढ़ रहे हैं यह भी blog post ही है ।
Blogger kya hai?
Blog का मालिक जो उस blog को नियमित रूप से update करता रहता है अर्थात उसमे नियमित रूप से blog post को लिखता और share करता रहता है वही blogger कहलाता है ।
Blogging की परिभाषा
किसी blogger के द्वारा नियमित रूप से अपने blog को update करते रहना मतलब उसमे अधिक जानकारी को जोड़ते रहना और उनका अच्छे से design करके seo करना ही blogging कहलाता है ।
Blog के प्रकार ( types of blog in hindi )
मुझे लगता है कि आपको अब पता चल गया होगा कि blog kya है? अब आप ये जानिए की blog कितने प्रकार के होते हैं तो मैं आपको बता दूं कि blog कई प्रकार के हो सकते हैं , जिनमे से 5 प्रमुख और महत्वपूर्ण blog के प्रकार के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूँ , जिसपर आप अपना blog बना सकते हैं और blogging कर सकते हैं।
1. Personal Blog ( स्वयं से संबंधित ब्लॉग)
2. Group Blog ( एक समूह का ब्लॉग )
3. Multi niche Blog ( एक से अधिक विषयों पर ब्लॉग )
4. Micro Niche Blog ( एक छोटे विषय पर ब्लॉग )
5. Affiliate Blog ( एफिलिएट blog )
तो चलिए इन blogs के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं -
1. Personal Blog ( स्वयं से संबंधित ब्लॉग या निजी ब्लॉग )
जब हम अपने विचारों को या फिर अपने अनुभवों को दुनिया के सामने बिना किसी धन लाभ के share करते हैं तो ऐसे blog को Personal Blog कहा जाता है । ऐसे blog का मुख्य उद्देश्य लोगों तक कुछ विशेष जानकारी पहुचाना होता है जो हम अपने personal life में अनुभव किये होते हैं । ऐसे blog को एक ही व्यक्ति के द्वारा संचालित किया जाता है और बहुत ही कम ऐसे blog पैसे कमाने के लिए बनाए जाते हैं ।
2. Group Blog ( एक समूह का ब्लॉग )
जैसा कि नाम से जान पड़ता है कि group मतलब जिस blog में कई लोग मिलकर काम करते हैं उस ब्लॉग को group blog की श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे ब्लॉग का main उद्देश्य पैसे कमाना होता है। ऐसे blogs कई प्रकार की कैटेगरी में लिखे जाते हैं और इनपर views भी अधिक आते हैं जिनसे इनकी कमाई भी बहुत ही ज्यादा होती है।
Group blog में रोज कई article publish किये जाते हैं । जो इनके रैंक करने में बहुत ही मददगार साबित होता है । इस प्रकार के blog का सबसे अच्छा उदाहरण है News वाले blogs .
3. Multi niche Blog ( एक से अधिक विषयों पर ब्लॉग )
Niche blog या single niche blog में एक ही विषय के बारे में जानकरी दी गई होती है जबकि Multi Niche Blog में एक से अधिक विषयों के बारे में जानकरी मौजूद होती है । इसलिये इन्हें multi niche blog कहते हैं । ऐसे blog में ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा होता है जिससे पैसे भी अधिक कामये जा सकते हैं । अगर आपको अच्छे से जानना है कि हमें किस प्रकार के blog पर काम करना चाहिए तो आप हमें comment करके बता सकते हैं मैं इसपर एक विस्तृत लेख अवश्य लेकर आऊँगा।
4. Micro Niche Blog ( एक छोटे विषय पर ब्लॉग )
ऐसे blog जो किसी बड़े विषय के एक छोटे से विषय या topics पर बनाये जाते हैं उन्हें micro niche blog कहते हैं । ऐसे ब्लॉग पर ट्रैफिक कुछ कम ही आता है लेकिन इससे भी हम अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
जैसे- टेक्नोलॉजी से संबंधित blog में आप किसी एक टेक्नोलॉजी जैसे Mobile par, camera पर या अन्य किसी gadgets पर अगर blog बनाते हैं तो ऐसे blog micro niche कैटगरी में आते हैं।
5. Affiliate Blog ( एफिलिएट blog )
इस प्रकार के blog में Blogger किसी Affiliate company के product का review करते हैं और उसके product का affiliate link अपने blog में देते हैं , अगर कोई विज़िटर उस लिंक से उस product को खरीदता है तो blogger को उसका कुछ commission मिलता है । जिससे उस blogger की बहुत ही अच्छी earning हो जाती है।
Professional Blogging क्या है?
मैं आशा करता हूँ कि आप blog और blogging को समझ गए होंगे , तो चलिए मैं आपको बताता हूँ कि Professional Blogging क्या है?
जब कोई blogger एक लंबे समय से blogging कर रहा होता है तो उसे blogging से संबंधित सभी छोटी बड़ी चीजें पता हो जाती है , उसे अपने ब्लॉग के लिए प्लान और स्ट्रेटेजी मालूम होती है जिस वजह से वह आसानी से अपने blog post को गूगल में रैंक करवाता है , ऐसे ब्लॉगर के द्वारा की गई blogging ही Professional Blogging कहलाती है।
Professional Blogger बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, अपने प्रत्येक blog post को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना होगा , और अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा plan तैयार रखना होगा । ब्लॉगिंग का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपको पहले ही दिन से पैसे मिलने लगेंगे यह फिर बहुत ही traffic आने लगेगा , इसके लिए आपको लंबे समय तक सब्र करना होगा । एक बार अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो आपको Professional Blogger बनने से कोई नही रोक सकता ।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारे लेख को पढ़कर यह समझ में आ गया होगा कि blog kya hai और blogging कैसे करते हैं । अगर आपको कही पर कोई दिक्कत आयी हो तो आप हमें नीचे comment करके उसके बारे में पूछ सकते हैं ।
FAQ (Blog kya hai?)
ब्लॉग एक प्रकार की online किताब या डायरी होती है जिसमे हम विभिन्न प्रकार की इन्फॉर्मेशन को किसी की मदद के लिए लिखते हैं। इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है।
किसी व्यक्ति द्वारा blog को लिखना उसे कंट्रोल करना है blogging होता है।
जिस किसी के द्वारा blogging की जाती है उसे ही ब्लॉगर कहते हैं ।
हाँ, आप ब्लॉगिंग के द्वारा बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ