Blog Kaise Banaye और उससे पैसे कैसे कमाए?

 अगर आप भी जानना चाहते हैं कि एक पैसे कमाने वाला blog kaise banaye , तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप एक नया blog कैसे बना सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं?

इस लेख के माध्यम से मैं आपको blogger और wordpress पर free में blog बनाना सिखाऊंगा । तो बिना किसी देरी के चलिये अब विस्तार से जानते हैं कि blog kya hai और blog kaise banaye?

Blog kaise banaye

Blog Kya hota hai?


Blog kaise banaye जानने से पहले आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि blog kya hota hai?
देखा जाए तो ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट होती है । जिसमे रोज नई नई जानकरी को update किया जाता है । Blog को एक व्यक्ति या फिर एक समूह के द्वारा चलाया जा सकता है। इसमे हमें अपने पसंदीदा topic से संबंधित जानकारी को लिखना होता है और उसके साथ इसमे हम images और videos का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।
Blog kya hota hai? के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां click करें।


Blog बनाने के जरूरी प्लेटफार्म

Blog kaise banaye जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि blog बनाने के लिए किस प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है जिसपर हम अपना blog बना सकते हैं। मैं आपको 2 बहुत ही महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनपर आप अपने blogging carier की शुरुआत कर सकते हैं। ये हैं -

1) Blogger  - Personal Blog के सबसे बेस्ट है Blogger । यह बिल्कुल मुफ्त है जिसमे आप अपना blog बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं। यह एक लंबे अवधि से सबसे लोकप्रिय बना हुआ है। यह ब्लॉग पोस्ट जिसे आप अभी पढ़ रहे हैं इसे Blogger पर लिखा गया है।

2) WordPress - इसका इस्तेमाल अधिकतर blogger द्वारा किया जाता है । एक प्रकार से देखें तो 30% से अधिक blogs WordPress पर ही बनाये जाते हैं। यह बहुत ही Powerfull प्लेटफॉर्म है जो हमें ब्लॉगिंग के लिए कई विकल्प प्रदान करता है। WordPress में सफल blog बनाने के लिए आपको पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे जिसके द्वारा आप डोमेन और होस्टिंग को खरीदते हो ।

अब आपको blogging के जरूरी प्लेटफार्म की जानकारी भी मिल गयी है तो चलिए अब यह भी जानते हैं कि blog kaise banaye?


Blog Kaise Banaye?


इस लेख में मैं आपको blogger और wordpress पर blog बनाना बताऊंगा । तो चलिए पहले हम जानते हैं कि blogger में blog kaise banaye?

1. Blogger में blog kaise banaye?

Step 1- Blogger की Official website पर जाएं
आपको सबसे पहले किसी भी browser को open कर लेना है । इसके बाद आपको www.blogger.com  में जाना है । यहां पर आप अपने Gmail id से login कर लेना है ।

Step 2- New Blog पर क्लिक करें
Login करने के बाद आपको ऊपर left side में New Blog का एक बटन दिखाई देगा उसपर आपको click करना है ।

Step 3- blog title या ब्लॉग का नाम डालना
अब आपको अपने blog के लिए title choose करना है जो आपके ब्लॉग का नाम होगा । उसके बाद next waale बटन पर क्लिक करें।

Step 4- URL बनाना
अब आपको अपने blog के लिए एक यूनिक URL बनाना होगा । यह बिल्कुल ही यूनिक होता है मतलब एक ही url किसी दूसरे का नही हो सकता। URL डालने के बाद आपको next पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना नाम डालना होगा जिस नाम से blog post को share किया जाएगा।

Step 5- Last Step
नाम डालने के बाद आपको Finish का बटन दिखाई देगा , जिसपर आपको क्लिक करना है । बस अब आपका blog बनकर तैयार है ।
आपने जो भी url दिया होगा वही आपका blog address है जैसे - myblog.blospot.com

अब आपके blog का dashboard दिखाई देगा जिसमे आप new post पर click करके अपना पहला blog post लिख सकते हैं और उसे publish कर सकते हैं। blogger के द्वारा बनाया गया free blog हमेशा subdomian के साथ आता है जैसे कि .Blogspot.com । अब आपको पता चल गया होगा कि blog बनाना बहुत ही आसान है और आप भी आसानी से free में blog बना सकते हैं।

2. WordPress में Blog Kaise banaye?

Blogger की ही तरह आप आसानी से WordPress पर भी blog बना सकते हैं ,वो कैसे? तो चलिए वो भी जान लेते हैं -

Step 1- सबसे पहले आपको किसी browser में जाकर wordpress की website www.wordpress.com पर जाना होगा । जहाँ से आपके blog बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी ।

Step 2- अब आपको शुरू में ही Start Your Website का बटन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है । यहाँ से आप वेबसाइट या blog को select करें।

Step 3- Blog को select करने पर आपको आपके blog के लिए कुछ category दिखाई देगी जिसमे से आपको जिस भी category पर blog बनाना है उसपर क्लिक करें ।

Step 4- अब आपको इसकी subcategory चुनने का option दिखायी देगा । इसमें से आप किसी को भी चुन सकते हैं । जिसमे आपकी रुचि हो।

Step 5- इसके बाद आपको अपने blog के लिए एक अच्छा सा theme select कर लेना है ।

Step 6- अब आपको डोमेन name के लिए पूछेगा तो आपको अपने blog के लिए एक यूनिक सा डोमेन नाम select कर लेना है । और यहाँ से आपको फ्री पर क्लिक करना है । आपको फ्री का plan select करना है जिसके लिए आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है ।
बस अब आपको अपने email और password के साथ एक account बनाना है । अब आपकी wordpress blog ready है । यह एक free blog है जिसमे आपको बहुत से लिमिटेड option ही मिलते हैं । यह blog भी blogger की तरह subdomain यानी myblog.wordpress. com की तरह दिखायी देगी ।

Free Blog के लिए महत्वपूर्ण topics

  • Arts and entertainment
  • Books and Literature
  • Food and drinks
  • Law and government
  • Home and Garden
  • Science and Technology
  • News
  • Games
  • People and society
  • Health and care
  • Online community
  • Travel
  • Education
  • Sports etc.

Blog कैसे लिखें?

Blogger में blog लिखने के लिए आपको डैशबोर्ड में नीचे plus( + ) के icon पर क्लिक करना है और यहाँ से आप अपना ब्लॉग लिख सकते हैं ।
Wordpress में blog post लिखने के लिए आपको new > Post पर जाकर नया ब्लॉग लिख सकते हैं ।


Blog से पैसे कैसे कमाए?

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिनके बारे में आपको आगे इस लेख में बताया गया है । अगर आप इन बातों को गौर करते हैं तो आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। तो चलिए यह भी जान लेते हैं कि blog se paise kaise kamaye?

1) Blog से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा Google adsense का प्रयोग किया जाता है अधिकतर blogger इसी method का प्रयोग करके पैसे कमाते हैं।
2) आप किसी दूसरे ads को भी अपने blog पर दिखा कर उनसे पैसे कमा सकते हैं।
3) आप किसी affiliate product का अपने blog पर शेयर करके उनसे होने वाले commisson से पैसे कमा सकते हैं।
4) ebooks को अपने ब्लॉग पर sell करके पैसे कमा सकते हैं।
5) आप किसी दूसरे की पोस्ट को अपनी blog पर पोस्ट करके मतलब Guest post करके भी पैसे कमा सकते हैं।


निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ कि आपको यह लेख पसन्द आया होगा और आपको यह पता चल गया होगा कि आप फ्री में blog kaise banaye और उनसे पैसे कैसे कमाए? अगर कोई बात आपको समझ में न आई हो तो आप उसे कमेंट करके हमें बता सकते हैं।


FAQ ( Blog kaise banaye?)

Q. क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग सम्भव है?
हाँ , आप मोबाइल से भी blogging कर सकते हैं। जिस तरह से आप computer से ब्लॉग बनाते हैं वैसे ही आपको मोबाइल से blogging करना होता है ।

Q. ब्लॉग क्या है?
ब्लॉग एक online diary है जिसमे हम विभिन्न प्रकार की जानकारी को लोगों तक share करते है।

Q. क्या ब्लॉग से पैसा कमाया जा सकता है?
हाँ, आप blogging करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते और इसे full टाइम भी कर सकते हैं।
  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ