( 2023 में ) Blog Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion के तरीके

 क्या आपको पता है blog ट्रैफिक बढ़ाने के लिए blog प्रमोशन के कौन-कौन से तरीके मौजूद हैं? जैसा कि हमें पता है कि ब्लॉग बनाना कितना आसान है लेकिन ब्लॉग पर traffic लाना उतना ही मुश्किल काम है। हम कई बार बहुत अच्छा ब्लॉग लिख देते हैं लेकिन फिर भी उस पर विजिटर नहीं आते हैं तो इसके लिए हमें ब्लॉग को अपने प्रमोशन करना होता है।

कुछ लोग अपने blog को सिर्फ promote ही करते रहते हैं लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना है वह सही लोगों तक जा रहा है या फिर किसी को promote हो रहा है। इस बात का ध्यान रहे कि हमें अपने blog का promotion targeted audiance को ध्यान में रखकर करना है।
आज मैं आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने वाला हूँ जिनका प्रयोग करके आप अपने blog को सही जगह promote कर सकते हैं।
तो चलिए Blog Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion के तरीके जानते हैं।

Blog traffic kaise badhaye


Blog Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion के तरीके

अगर आप नीचे बताये गए तरीकों को अच्छे से follow करते हैं तो आपके blog के traffic को बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

1) लगातार और ज्यादा Article लिखना

सबसे पहले और सबसे जरूरी चीज है कि आपको अपने blog पर daily post publish करना है इससे आपके blog का trust लोगों के सामने बढेगा। ऐसा करने से लोग आपके blog पर daily visit करने लगेंगे । इससे आपके blog की traffic बढ़ेगी।

2) Article की लंबाई ज्यादा रखना

अधिकतर रिसर्च यही बताते हैं कि अगर आपके blog post की लंबाई 2000 words या उससे अधिक है तो आप के रैंक करने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए होता है कि google को लगता है कि इसमें बहुत ही अधिक जानकारी दी गई है।

3) दूसरों के blog में जाकर comment करना

आपको अपने niche से संबंधित दूसरे high ऑथॉरिटी वाले blogs में जाकर comment करना है । इससे आपके blog में traffic आने की संभावना बढ़ जाती है।

4) Guest Post करें

आपको अपने blog के लिए सबसे सही promotion guest post के रूप में ही मिलेगा। आप अपने niche से संबंधित blogs को ढूंढिए और उनके लिए guest post लिखिए । ऐसा करने से आपको एक do follow backlink मिल जाएगी जिससे आपके blog पर traffic drive होगा ।

5) अपने blog को search engine के लिए optimize करें

यह भी जरूरी है कि हमे अपने blog को search के जरूरत के हिसाब से optimize करें। आपको अपने blog का on page seo और off page seo जरूर करना चाहिए।

6) Quora का इस्तेमाल करें

आप अपने blog का promotion करने के लिए quora जैसे question answer site का इस्तेमाल कर सकते हैं। Quora पर आपको एक account बनाना है और अपने niche से संबंधित सवालों को ढूंढना है फिर उनका जवाब देना है आप उस जवाब में अपने blog post के link को add कर सकते हैं।

7) Facebook पर अपने blog को promote करें

Facebook की popularity दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । जिसके कारण आप अपने blog पर facebook से अच्छा traffic ला सकते हैं । facebook से आप दो तरीको से आसानी से traffic ला सकते हैं पहला है
आप एक facebook page बनाइये और उसपर अपने blog post को share करिये जबकि दूसरा तरीका है आपको अपने blog niche से संबंधित fb group को ढूंढना है और इसपजाकर आपको अपने post को शेयर करना है । इससे आपके blog पर instant traffic आने लगेगा ।

8) Pintrest पर share करें

यहाँ पर आप अपनी site को पिन कर सकते हैं जिससे आपके blog पर अच्छी खासी traffic आएगी।

9) अन्य social media पर promote करें

और भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिन पर आप अपने ब्लॉग को शेयर कर सकते हैं। जैसे LinkedIn, Twitter आदि। इस तरह से आप जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूज करते हैं सब पर अपने ब्लॉग को शेयर कर सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग पर बहुत ही अधिक ट्रैफिक आने लगेगा।

10) Medium.com की सहायता से

मीडियम एक बहुत ही बड़ी वेबसाइट है जिस पर आप कंटेंट लिखकर उसमें अपनी लिंक को लगाकर अपने ब्लॉक के लिंक को लगाकर शेयर कर सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने की संभावना बढ़ जाएगी। अपने ब्लॉग को प्रमोट करने का सबसे अच्छा तरीका मीडियम डॉट कॉम पर ही है यहां से आप अपने ब्लॉग पर बहुत ही आसानी से और बहुत सारा ट्रैफिक ला सकते हैं।

11) Youtube channel के द्वारा promotion

यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है कि आप एक यूट्यूब चैनल बनाइये। यह चैनल आपके ब्लॉग से रिलेटेड हो जिस पर आप अपने ब्लॉग या फिर लोगों की हेल्प करने के लिए ब्लॉग से संबंधित पोस्ट डालकर उनकी मदद कर सकते हैं। अपने ब्लॉग का लिंक भी description में डाल सकते हैं इससे आपके ब्लॉग पर बहुत ही अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा।

12) Social Share Button जरूर से Use करें

आपको अपने ब्लॉग में सोशल शेयर बटन का जरूर से इस्तेमाल करना चाहिए। इससे होगा कि जो भी आपके ब्लॉग को पढ़ने आएगा वह सोशल शेयर बटन की सहायता से आपके ब्लॉग पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करेगा और वहां से भी आप को ट्रैफिक मिलेगा यह तरीका do follow backlinks के लिए बहुत ही अच्छा है और इससे हमारे ब्लॉग को रैंक होने में बहुत ही मदद मिलती हैं।

13) Push Notification के द्वारा

अगर आप अपने ब्लॉग पर push नोटिफिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। तो जो भी visitor आपके ब्लॉग पर आएगा उसे एक पॉपअपविंडो शो होगी जिसमें उसे पुश नोटिफिकेशन की द्वारा आपके ब्लॉक को सब्सक्राइब करने के लिए कहा जाएगा इससे अगर वह सब्सक्राइब कर लेता है तो आपको रोजाना ट्रैफिक मिलने लगेगा। क्योंकि ऐसा करने से आप जब भी नहीं पोस्ट डालेंगे तो उसका नोटिफिकेशन उसके पास चला जाएगा।

14) Google News के द्वारा

अपने ब्लॉग के प्रमोशन के लिए गूगल न्यूज़ एक बहुत ही अच्छा तरीका है। आप अपने ब्लॉग को गूगल न्यूज़ में सबमिट कर सकते हैं। इससे आपका ब्लॉक डिस्कवर में आने लगेगा और आपके ब्लॉग पर परमानेंट ट्रैफिक आने लगेगा।

15) Google Question Hub के द्वारा

Google Question Hub अपने ब्लॉg के प्रमोशन के लिए बहुत ही अच्छा तरीका है। इसमें आप लोगों के द्वारा दिए गए या पूछे गए सवालों के जवाब देकर अपने ब्लॉग पर बहुत ही अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं। इसमें आपको ऐसा करना होता है कि जो भी क्वेश्चन इस में पूछा गया होता है आपको उससे संबंधित एक आर्टिकल लिखना है और उसका लिंक इस क्वेश्चन के साथ पेस्ट कर देना है ऐसा करने के बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा जो ऑर्गेनिक ट्रैफिक होगा।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा अगर आपको और जानना है कि आप किस तरह से अपने ब्लॉग का प्रमोशन कर सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं मैं इस पर और भी पोस्ट लिखने की कोशिश करूंगा।


इन्हें भी देखें: 

Blog kya hai aur kaise बनाये?

Keyword रिसर्च kya hai ?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ