दो मित्र और भालू।
एक बार दो दोस्त थे जो जंगल पार कर रहे थे। कुछ देर बाद उन्होंने एक भालू को अपनी ओर आते देखा।
भालू उसके पास पहुंचता है और उसे कान में सूंघता है। कुछ देर बाद भालू उस आदमी को मरा हुआ समझ कर वहां से चला गया।
अब दूसरा दोस्त नीचे उतरा और अपने दोस्त से पूछा, भालू ने उसके कान में क्या कहा? उसने जवाब दिया, "फर्जी दोस्तों से सुरक्षित रहने के लिए।"
Moral: नकली दोस्तों से सावधान रहें। असली व सच्चा मित्र वही होता हे मुसीबत में हमारा साथ दे व हमारी मदद करे
धन्यवाद ❤
जय हिन्द जय भारत।
0 टिप्पणियाँ